सालना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सालना ^१ क्रि॰ अ॰ [सं॰ शूल]

१. दु:ख देना । खटकना । कसकना ।

२. चुभना । गड़ना । संयों॰ क्रि॰ — जाना ।

सालना ^२ क्रि॰ सं॰

१. दु:ख पहुँचाना । व्यथित करना । उ॰—सौति कौ साल सालै सरीर ।—पृ॰ रा॰, १ ।३७५ ।

२. चुभाना । गड़ाना ।

३. चारपाई की पाटी के दोनों छोर पर बने हुए पतले हिस्से को उसके गोड़ों के छेद में ठोक कर ठीक करना ।