सावर्णि

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सावर्णि संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. आठवें मनु जो सूर्य के पुत्र थे । विशेष—कहते हैं कि सूर्य की पत्नी छाया सूर्य का तेज सहन न कर सकने के कारण अपने वर्ण की (सवर्ण) एक छाया बनाकर और उसे पति के घर छोड़कर अपने पिता के घर चली गई थी । उसी के गर्भ से सावर्णि मनु की उत्पत्ति हुई थी ।

२. एक मन्वंतर का नाम ।

३. एक गोत्र का नाम ।