साष्टी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]साष्टी संज्ञा पुं॰ [देशं॰] एक टापू जो बंबई प्रदेश के थाना जिले में है । विशेष—इस टा्पू को बहाँवाले 'फालता' और 'शास्तर' तथा अँगरेज 'सालसीट' कहते हैं । यह बंबई से बीस मील ईशानको ण में उत्तर को झुकता हुआ समुद्र के तट पर बसा है । यहाँ एक़ किला भी बना है ।