सामग्री पर जाएँ

साहु

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

साहु संज्ञा पुं॰ [सं॰ साधु]

१. सज्जन । भला मानस । उ ।— ताहि न खोजहु साहु के पूता । का पाहन पूजहु अजगूता — कबीर सा॰, पृ॰३९९ ।

२. महाजन । धनी । साहुकार । चोर का उलटा । विशेष— प्राय: वणिकों के नाम के आगे यह शब्द आता है । इसको कुछ लोग भ्रम से फारसी 'शाह' का अपभ्रांश समझते हैं । पर यथार्थ में यहब संस्कृत 'साधु' का प्राकृत रुप है ।