सामग्री पर जाएँ

सिंगी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सिंगी ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ सोंग]

१. सोंग का बना हुआ फूँककर बजाया जानेवाला एक प्रकार का बाजा । तुरही । विशेष—इसे शिकारी लोग कुत्तों को शिकार का पता देने के लिये बजाते हैं ।

२. सींग का बाजा जिसे योगी लोग फूँककर बजाते हैं । उ॰— सिंगी नाद न बाजही कित गए जोगी । — दा्दू (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰— फूँलना — बजाना ।

३. घोड़ों का एक बुरा लक्षण ।

सिंगी ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. एक प्रकार की मछली । विशेंष—यह मछली बरसाती पानी में अधिकता से होते है । इसके काटने या सींग गडा़ने से एक प्रकारर का विष चढ़ता है । यह एक फुट के लगभग लंबी होती है और खाने के योग्य नहीं होती ।

२. सींग की बनी नली जिससे घूमनेवाले देहाती जरहि शरीर का रक्त चूसकर निकालते हैं । क्रि॰ प्र.— लगाना ।