सिकन्दर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सिकंदर संज्ञा पुं॰ [फा़॰] यूनान का एक प्रसिद्ध और प्रतापी नरेश जो मकदूनियाँ के फिलिप्स (फैलकूस या फैलक्स) का पुत्र और अरस्तू का शागिर्द था । मिस्र, ईरान, अफगानिस्तान जय करता हुआ यह हिंदुस्तान तक आया था और इसने तक्षशिला और सिंध का कुछ अंश भी जीत लिया था ।