सामग्री पर जाएँ

सिकलीगर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सिकलीगर संज्ञा पुं॰ [अ॰ सैकल + फा़॰ गर] तलवार और हरी आदि पर बाढ़ रखनेवाला । सान धरनेवाला । चमक देनेवाला । उ॰—यों छबि पावत है लखौ अंजन आँजे नैन । सरस बाढ़ सैफन धरी जनु सिकलीगर मैन ।—रसनिधि (शब्द॰) ।