सिद्धासन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सिद्धासन संज्ञा पुं॰ [सं॰] हठ योग के ८४ आसनों में से एक प्रधान आसन । विशेष—मलेंद्रिय और मूत्रेंद्रिय के बीच में बाएँ पैर का तलुवा तथा शिश्न के ऊपर दाहिना पैर और छाती के ऊपर चिबुक रखकर दोनों भौहों के मध्य भाग को देखना 'सिद्धासन' कहलाता है ।