सिद्धासन संज्ञा पुं॰ [सं॰] हठ योग के ८४ आसनों में से एक प्रधान आसन । विशेष—मलेंद्रिय और मूत्रेंद्रिय के बीच में बाएँ पैर का तलुवा तथा शिश्न के ऊपर दाहिना पैर और छाती के ऊपर चिबुक रखकर दोनों भौहों के मध्य भाग को देखना 'सिद्धासन' कहलाता है ।