सिमटना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सिमटना क्रि॰ अ॰ [सं॰ समित ( =एकत्र) + हिं॰ ना (प्रत्य॰) या देश॰]

१. दूर तक फैली हुई वस्तु का थोड़े स्थान में आ जाना । सुकड़ना । संकुचित होना ।

२. शिकन पड़ना । सलवट पड़ना ।

३. इधर उधर बिखरी हुई वस्तु का एक स्थान पर एकत्र । होना । बटोरा जाना । बटुरना । इकट्ठा होना ।

४. व्यवस्थित होना । तरतीब से लगना ।

५. पूरा होना । निबटना । जैसे,— सारा काम सिमट गया ।

६. संकुचित होना । लज्जित होना ।

७. सहमना । सिटपिटा जाना । संयो॰ क्रि॰—जाना ।