सामग्री पर जाएँ

सिरमौर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सिरमौर संज्ञा पुं॰ [हिं॰ सिर + मौर]

१. सिर का मुकुट । उ॰— याकें तीर सदा खुलि खेलत राधारमन रसिक सिरमौर । —घनानंद, पृ॰ ४४३ ।

२. सिरताज । शिरोमणि । प्रधान या श्रेष्ठ व्यक्ति । उ॰—सहज सलोने राम लखन ललित नाम जैसे सुने तैसेई कुँअर सिरमौर हैं ।—तुलसी (शब्द॰) ।