सामग्री पर जाएँ

सिलसिला

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सिलसिला ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. बँधा हुआ तार । क्रम । परंपरा

२. श्रेणी । पंक्ति । जैसे,—पहाड़ों का सिलासिला ।

३. जंजीर । लड़ी ।

४. व्यवस्था । तरतीब । जैसे,—कुरसियों को सिलासिले से रख दो ।

५. कुलपरंपरा । वंशानुक्रम ।

६. संबंध । लगाव । वेश ।

८. बेड़ी । श्रृंखला । निगड ।

सिलसिला ^२ वि॰ [सं॰ सिक्त]

१. भींगा हुआ । आर्द्र । गीला ।

२. जिसपर पैर फिसले । रपटनवाला । रपटीला ।

३. चिकना । मृदु । उ॰—बैंदी भाल तमोल मुख, सीस सिलसिले बार । द्दग आँजे राजे खरी, येही सहज सिंगार ।—बिहारी (शब्द॰) ।