सिल्ली
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सिल्ली ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ शिला]
१. पत्थर का सात आठ अंगुल लंबा छोटा टुकड़ा जिसपर घिसकर नाई उस्तरे की धार तेज करते है । हथियार की धार चोखी करने का पत्थर । सान ।
२. आरे से चोरकर पेड़ी से निकाला हुआ तख्ता । फलक । पटरी ।
३. पत्थर की छोटी पतली पटिया ।
४. नदी में वह स्थान जहाँ पानी कम और धारा बहुत तेज होती है । (माझी) ।
सिल्ली ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ सिल्ला] फटकने के लिये लगाया हुआ अनाज का ढेर ।
सिल्ली ^३ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] एक प्रकार क जलपक्षी जिसका शिकार किया जाता है ।