सिवान
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सिवान संज्ञा पुं॰ [सं॰ सीमान्त]
१. किसी प्रदेश का अंतिम भाग जिसके आगे दूसरा प्रदेश पड़ता हो । हद । सरहद । सीमा ।
२. किसी गाँव के छोर पर की भूमि । गाँव की हद । सीमा ।
३. गाँव के अंतर्गत भूमि ।
४. फसल तैयार हो जाने पर जमींदार और किसान में अनाज का बँटवारा ।