सामग्री पर जाएँ

सिविल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सिविल वि॰ [अँ॰]

१. नगर संबंधी । नागरिक ।

२. नगर की शांति के समय देखरेख या चौकसी करनेवाला । जैसे—सिविल पुलिस ।

३. मुल्की । माली ।

४. शालीन । सभ्य । मिलनसार ।

सिविल डिसओबीडिएंस संज्ञा पुं॰ [अँ॰] दे॰ 'सविनय कानुन का भंग' ।

सिविल नाफरमानी संज्ञा पुं॰ [अँ॰ सिविल + फा॰ नाफर्मानी] सविनय अवज्ञा । सविनय कानून भंग ।

सिविल प्रोसीजर कोड़ संज्ञा पुं॰ [अँ॰] न्यायविधान । जाब्ता दीवानी ।

सिविल वार संज्ञा पुं॰ [अँ॰] दे॰ 'गृहयुद्ध' ।

सिविल सर्जन संज्ञा पुं॰ [अँ॰] सरकारी बड़ा डाक्टर जिसे जिले भर के अस्पतालों, जेलखानों तथा पागलखानों को देखने का अधिकार होता है ।

सिविल सर्विस संज्ञा स्त्री॰ [अँ॰] ब्रिटिश शासनकाल में अँगरेजी सरकार की एक विशेष परीक्षा जिसमें उत्तीर्ण व्यक्ति देश के प्रबंध और शासन में ऊँचे पद पर नियुक्त होते थे ।