सीटी
पठन सेटिंग्स
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सीटी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ शीतृ]
१. वह पतला महीन शब्द जो ओठों को गोल सिकोड़कर नीचे की ओर आघात के साथ वायु निकालने से होता है । क्रि॰ प्र॰—बजाना । मुहा॰—सीटी देना=सीटी के शब्द से बुलाना या और कोई संकेत करना ।
२. इसी प्रकार का शब्द जो किसी बाजे या यंत्र आदि के भीतर की हवा निकालने से होता है । जैसे,—रेल की सीटी । मुहा॰—सीटी देना=(१) सीटी का शब्द निकालना । जैसे,— रेल सीटी दे रही है । (२) सीटी से सावधान करना ।
३. वह बाजा या खिलौना जिसे फूँकने से उक्त प्रकार का शब्द निकले । यौ॰—सीटीबाज=मुँह से बार बार सीटी की आवाज निकालनेवाला ।