सील
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सील ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ शीतल, प्रा॰ सीअड़] भूमि में जल की आर्द्रता सीढ़ । नमी । तरी ।
सील ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ शलाका] लकड़ी का एक हाथ लंबा औजार जिसपर चूड़ियाँ गोल और सुडौल की जाती है ।
सील † ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ शील] दे॰ 'शील' । यौ॰—सीलवंत, सीलवान=शीलयुक्त । सुशील ।
सील ^४ संज्ञा पुं॰ [अं॰]
१. मुहर । मुद्रा । ठप्पा । छाप ।
२. एक प्रकार की समुद्री मछली जिसका चमड़ा और तेल बहुत काम आता है ।
सील ^५ संज्ञा पुं॰ [सं॰] हल [को॰] ।