सामग्री पर जाएँ

सुंबा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सुंबा संज्ञा पुं॰ [देश॰]

१. इस्पंज ।

२. दागी हुई तोप या बंदूक की गरम नली को ठंढा करने के लिये उसपर डाला हुआ गीला कपड़ा । पुचारा । (लश॰) ।

३. तोप की नली साफ करने का गज । (लश॰)

४. लोहे का एक औजार जिससे लोहार लोहे में सूराख करते हैं ।