सुकर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सुकर ^१ वि॰ [सं॰]

१. जो अनायास किय जा सके । सहज में होनेवाला । सुसाध्य ।

२. जिसका प्रबंध या व्यवस्था आसानी से की जा सके (को॰) ।

सुकर ^२ संज्ञा पुं॰

१. सरलता से वश में होनेवाला घोड़ा । सीधा घोड़ा ।

२. दान । उदारता । परोपकारिता [को॰] ।