सामग्री पर जाएँ

सुखद

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सुखद ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ सुखदा] सुख देनेवाला । आनंद देनेवाला । सुखदायी । आरामदेह ।

सुखद ^२ संज्ञा पुं॰

१. विष्णु का स्थान । विष्णु का आसन ।

२. विष्णु ।

३. संगीत में एक प्रकार का ताल ।