सुगति

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सुगति ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. मरने के उपरांत होनेवाली उत्तम गति । मोक्ष । उ॰—सबरी गीध सुसेवकनि सुगति दीन्ह रघुनाथ । नाम उधारे अमित खल वेद बिदित गुन गाथ ।— तुलसी (शब्द॰) ।

२. एक वृत्त जिसके प्रत्येक चरण में सात सात मात्राएँ और अंत में एक गुरु होता है । इसे शुभगति भी कहते हैं ।

३. कल्याण । सुख (को॰) ।

४. सुरक्षित आश्रय या शरण (को॰) ।

सुगति ^२ वि॰

१. सुंदर गतिवाला [को॰] ।

२. जिसकी स्थिति सुंदर हो ।

सुगति ^३ संज्ञा पुं॰ एक अर्हत् का नाम ।