सामग्री पर जाएँ

सुघोष

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सुघोष ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. चौथे पांडव नकुल के शंख का नाम ।

२. एक बुद्ध का नाम ।

३. एक प्रकार का यंत्र ।

४. सुँदर घोष । मधुर ध्वनि ।

सुघोष ^२ वि॰

१. जिसका स्वर सुँदर हो । अच्छे गले या आवाजवाला ।

२. तीव्र निनाद करनेवाला । ऊँची आवाजवाला ।