सुघोष ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. चौथे पांडव नकुल के शंख का नाम । २. एक बुद्ध का नाम । ३. एक प्रकार का यंत्र । ४. सुँदर घोष । मधुर ध्वनि ।
सुघोष ^२ वि॰ १. जिसका स्वर सुँदर हो । अच्छे गले या आवाजवाला । २. तीव्र निनाद करनेवाला । ऊँची आवाजवाला ।