सुचित्त

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सुचित्त वि॰ [सं॰]

१. जिसका चित्त स्थिर हो । स्थिरचित्त । शांत ।

२. जो (किसी काम से) निवृत्त हो गया हो । जो छुट्टी पा गया हो । निश्चिंत । उ॰—(क) ब्राह्मणों को नाना प्रकार के दान दे नित्य कर्म से सुचित हो ।—लल्लू॰ (शब्द॰) । (ख) कन्या तो पराय धन है ही, उसको पति के घर भेज दिया, सुचित हो गए ।—संगीत शाकुंतक (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—होना ।