सुचेत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सुचेत वि॰ [सं॰ सुचेतस्] चौकन्ना । सतर्क । होशियार । उ॰— (क) कोई नशे में मस्त हो कोई सुचेत हों । दिलवर गले से लिपटा हो सरसों का खेत हो ।—नजीर (शब्द॰) । (ख) भाई तुम सुचेत रहो, केटो की दृष्टि बड़ी पैनी है ।—तोताराम (शब्द॰) ।
२. प्रज्ञावान् । बुद्धिमान (को॰) । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।—रहना ।