सुजात
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सुजात ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ सुजाता]
१. उत्तम रूप से जन्मा हुआ । जिसका जन्म उत्तम रूप से हुआ हो ।
२. विवाहित स्त्री पुरुष से उत्पन्न ।
३. अच्छे कुल में उत्पन्न ।
४. सुंदर ।
५. अत्यंत मधुर (को॰) ।
६. अच्छी तरह वर्धित या बढ़ा हुआ । लंबा (को॰) ।
७. अच्छे ढंग से निर्मित किया हुआ (को॰) ।
सुजात ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. धुतराष्ट्र के एक पुत्र का नाम ।
२. भरत के पुत्र का नाम ।
३. साँड़ । (बोद्ध) ।