सुजाता

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सुजाता ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. गोपीचंदन तुवरी सोरठ की मिट्टी । सौराष्ट्रमृत्तिका ।

२. उद्दालक ऋषि की पुत्री का नाम ।

३. बुद्ध भगवान के समय की एक ग्रामीण कन्या जिसने उन्हें बुद्धत्व प्राप्त करने के उपरांत भोजन कराया था ।

सुजाता ^२ वि॰ स्त्री॰

१. सुंदर । सौंदर्यशीला ।

२. सकुलीना (स्त्री) ।