सुथरा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सुथरा वि॰ [सं॰ स्वच्छ, सुस्थल या स्वस्थ] [वि॰ स्त्री॰ सुथरी] स्वच्छ । निर्मल । साफ । उ॰—(क) लरिकाई कहुँ नेक न छाँड़त सोई रहो सुथरी सेजरियाँ । आए हरि यह बात सुनत ही धाइ लिये यशुमति महतरियाँ ।—सूर (शब्द॰) । (ख) मोतिन माँग भरी सुथरी लसै कंठ सिरीगर सी अवगाही ।—मुंदरीसर्वस्व (शब्द॰) । विशेष—इस शब्द का प्रयोग प्रायः 'साफ' शब्द के साथ होता है । जैसे,—साफ सुथरा मकान । साफ सुथरी भाषा = परिष्कृत भाषा ।