सुधरना क्रि॰ अ॰ [सं॰ शोधन; हिं॰ सुधना] बिगड़े हुए का बनना । दोष या त्रुटियों का दूर होना । संशोधन होना । संस्कार होना । जैसे,—काम सुधरना, भाषा सुधरना, चाल सुधरना, घर सुधरना । सयो॰ क्रि॰—जाना ।