सुनीति

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सुनीति ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. उत्तम नीति ।

२. राजा उत्तानपाद की पत्नी और ध्रुव की माता । विशेष—विष्णुपुराण में लिखा है कि राजा उत्तानपाद की दो पत्नियाँ थीं—सुनीति और सुरुचि । सुरुचि को राजा बहुत चाहता था और सुनीति से बहुत घृणा करता था । सुनीति को 'ध्रुव' नामक एक पुत्र हुआ जिसने तप द्वारा भगवान् को प्रसन्न कर राजसिंहासन प्राप्त किया । विशेष दे॰ 'ध्रुव' ।

सुनीति ^२ संज्ञा पुं॰

१. शिव ।

२. विदूरथ का एक पुत्र ।

सुनीति ^३ वि॰ अच्छा नीतिज्ञ या नीतियुक्त [को॰] ।