सुपथ
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सुपथ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. उत्तम पथ । अच्छा रास्ता ।
२. सन्मार्ग । सदाचरण ।
३. एक वृत्त का नाम जो एक रगण, एक नगण, एक भगण और दो गुरु का होता है ।
सुपथ पु ^२ वि॰ [सं॰ सु + पथ]
१. समतल । हमवार । (जमीन) । उ॰—किधौं हरि मनोरथ रथ की सुपथ भूमि मीनरथ मनहूँ की गति न सकति छ्वै ।—केशव (शब्द॰) ।
२. सुंदर पथ या मार्गवाला ।