सामग्री पर जाएँ

सुपर्ण

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सुपर्ण संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. गरुड़ ।

२. मुरण ।

३. पक्षी । चिड़िया ।

४. किरण ।

५. विष्णु ।

६. एक असुर का नाम ।

७. देवगंधर्व ।

८. एक पर्वत का नाम ।

९. घोड़ा । अश्व ।

१०. सोम ।

११. वैदिक मंत्रों की एक शाखा का नाम ।

१२. अंत- रिक्ष का एक पुत्र ।

१३. सेना की एक प्रकार की व्यूहरचना ।

१४. नागकेसर । नागपुष्प ।

१५. अमलतास । स्वर्णपुष्प ।

१६. ज्ञानस्वरूप (को॰) ।

१७. कोई दिव्य पक्षी (को॰) ।

१८. सुंदर पत्र या पत्ता । विशेष—सुंदर किरणों से युक्त होने के कारण इस शब्द का प्रयोग चंद्रमा और सूर्य के लिये भी होता है ।

सुपर्ण ^२ वि॰ [वि॰ स्त्री॰ सुपर्णा, सुपर्णी]

१. सुंदर दलों या पत्तोंवाला ।

२. सुंदर परोंवाला ।