सामग्री पर जाएँ

सुपास

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सुपास संज्ञा पुं॰ [देश॰] सुख । आराम । सुभीता । उ॰—(क) चलौ बसी वृंदावन माहीं । सकल सुपास सहित सो आहीं ।—विश्राम (शब्द॰) । (ख) जाया ताकी सघन निहारी । बैठा सिमिटि सुपास बिचारी ।—विश्राम (शब्द॰) । (ग) यात्रियों के लिये सब तरह का सुपास और आराम है ।—गदाधर सिंह (शब्द॰) ।