सामग्री पर जाएँ

सुप्त

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सुप्त ^१ वि॰ [सं॰]

१. सोया हुआ । निद्रित । शयित ।

२. सोने के लिये लेटा हुआ ।

३. ठिठुरा हुआ ।

४. बंद । मुँदा हुआ । मुद्रित । जैसे—फूल ।

५. अकर्मण्य । बेकार ।

६. सुस्त ।

७. सुन्न । संज्ञा रहित (को॰) ।

८. अविकसित । जिसका विकास न हुआ हो । जैसे, शाक्ति (को॰) ।

सुप्त ^२ संज्ञा पुं॰ गहरी नींद । गाढ़ी निद्रा ।