सुप्रतिष्ठ

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सुप्रतिष्ठ ^१ वि॰ [सं॰]

१. उत्तम प्रतिष्ठावाला । जिसकी लोग खूब प्रतिष्ठा या आदर संमान करते हों ।

२. बहुत प्रसिद्ध । सुवि- ख्यात । मशहूर ।

३. सुंदर टाँगों या पैरोंवाला ।

४. दृढ़ता से स्थित रहनेवाला (को॰) ।

सुप्रतिष्ठ ^२ संज्ञा पुं॰

१. सेना की एक प्रकार की व्यूहरचना ।

२. एक प्रकार की समाधि । (बौद्ध) ।