सुप्रिया
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सुप्रिया संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. एक अप्सरा का नाम ।
२. सोलह मात्राओं का एक वृत्त जिसमें अंतिम वर्ण के अतिरिक्त शेष सब वर्ण लघु होते हैं । यह एक प्रकार की चौपाई है । यथा—तबहुँ न लखन उतर कछु दयऊ ।
३. मनोहारिणी स्त्री । सुंदर स्त्री (को॰) ।
४. प्रियतमा । प्रेमिका । प्रेयसी (को॰) ।