सामग्री पर जाएँ

सुफला

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सुफला ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. इंद्रायण । इंद्रवारुणी ।

२. पेठा कुम्हड़ा । कुष्मांड ।

३. गंभारी । काश्मरी ।

४. केला । कदली ।

५. मुनक्का । कपिला द्राक्षा ।

सुफला ^२ वि॰

१. सुंदर या बहुत फल देनेवाली । अधिक फलोंवाली ।

२. सुंदर फलवाली । जैसे,—तलवार ।