सुबहान
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सुबहान पु संज्ञा पुं॰ [अ॰ सुबहान] दे॰ 'सुभान' । उ॰—आब आतश अर्श कुरसी सूरते सुबहान । सिर्रः सिफत करदा बूदंद मारफत मुकाम ।—दादू (शब्द॰) ।
सुबहान अल्ला अव्य॰ [अ॰] अरबी का एक पद जिसका प्रयोग किसी बात पर हर्ष या आश्चर्य प्रकट करते हुए किया जाता है । वाह वाह ! क्यों न हो ! धन्य है !