सुबाहु

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सुबाहु ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. नागासुर ।

२. स्कंद का एक पार्षद ।

३. एक दानव का नाम ।

४. एक राक्षस का नाम ।

५. एक यक्ष का नाम ।

६. धृतराष्ट्र का पुत्र और चेदि का राजा ।

७. पुराणानुसार श्रीकृष्ण के एक पुत्र का नाम ।

८. शत्रुघ्न का एक पुत्र ।

९. प्रातिबाहु का एक पुत्र ।

१०. कुवलयाश्व का एक पुत्र ।

११. एक बोधिसत्व का नाम ।

१२. एक वानर का नाम ।

सुबाहु ^२ वि॰ दृढ़ या सुंदर बाहोंवाला । जिसकी बाहें अच्छी और मजबूत हों ।

सुबाहु ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ सुवाहुस्] एक अप्सरा का नाम ।

सुबाहु पु ^४ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ सु + बाहु] सेना । फौज । उ॰—रैयत राज समाज कर तन धन धरम सुबाहु । शांत सुसचिवन सौंपि सुख बिलसहि नित नरनाहु ।—तुलसी (शब्द॰) ।