सुभद्र

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सुभद्र ^१ संज्ञा पुं [सं॰]

१. विष्णु ।

२. सनत् कुमार का नाम ।

३. वसुदेव का एक पुत्र जो पौरवी के गर्भ से उत्पन्न हुआ था ।

४. श्रीकृष्ण के एक पुत्र का नाम ।

५. इध्मजिह्व के एक पुत्र का नाम ।

६. प्लक्ष द्विप के अंतर्गत एक वर्ष का नाम ।

७. सौभाग्य ।

८. कल्याण । मंगल ।

९. एक पर्वत का नाम (को॰) ।

सुभद्र ^२ वि॰

१. भाग्यवान् ।

२. भला । सज्जन ।

३. अत्यंत शुभ । मांगलिक (को॰) ।