सामग्री पर जाएँ

सुभद्रा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सुभद्रा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. श्रीकृष्ण की बहन और अर्जुन की पत्नी जो अभिमन्यु की माता थी । विशेष—एक बार अर्जुन रैवतक पर्वत पर सुभद्रा को देखकर मोहित हो गया । यह देख श्रीकृष्ण ने अर्जुन को सुभद्रा का बलपूर्वक हरण कर उससे विवाह करने का आदेश दिया । तदनुसार अर्जुन सुभद्रा को द्रारका से हरण कर ले गया ।

२. दुर्गा का एक रूप ।

३. पुराणानुसार एक गौ का नाम ।

४. संगीत में एक श्रुति का नाम ।

५. दुर्गम की पत्नी ।

६. अनि- रुद्ध की पत्नी ।

७. एक चत्वर का नाम ।

८. बलि की पुत्री और अवीक्षित की पत्नी ।

९. एक नदी ।

१०. सरिवन । अनंतमूल । श्यामलता ।

११. गंभारी । काश्मरी ।

१२. मकड़ा घास । घृतमंडा ।