सामग्री पर जाएँ

सुभाषित

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सुभाषित ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक बुद्ध का नाम ।

२. उचित कथन । उपयुक्त कथन ।

३. आनंदप्रदायक कथन या कवित्वमय उक्ति (को॰) ।

सुभाषित ^२ वि॰

१. सुंदर रूप से कहा हुआ । अच्छी तरह कहा हुआ ।

२. वाक्पटु । वाग्मी (को॰) ।