सुमङ्गली

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सुमंगली संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ सुमङ्गल + ई (प्रत्य॰)] विवाह में सप्तपदी पूजा के बाद पुरोहित को दी जानेवाली दक्षिणा । विशेष—सप्तपदी पूजा के बाद कन्या पक्ष का पुरोहित वर के हाथ में सिंदूर देता है और वर उसे वधू के मस्तक में लगा देता है । इसके उपलक्ष में पुरोहित को जो नेग दिया जाता है, उसे सुमंगली कहते हैं ।