सामग्री पर जाएँ

सुमन

विक्षनरी से
सुमन

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सुमन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सुमनस्]

१. देवता । पंडित । विद्रान् ।

३. पुष्प । फूल ।

४. गेहूँ ।

५. धतूरा ।

६. नीम ।

७. घीकरंज । घृतकरंज ।

८. एक दानव का नाम ।

९. उरु और आग्नेयी के पुत्र का नाम ।

१०. उल्मुक के एक पुत्र का नाम ।

११. हर्यश्व के पुत्र का नाम ।

१२. प्लक्ष द्रीप के अंतर्गत एख पर्वत का नाम (बौद्ध) ।

१४. मित्र । (डिं॰) ।

सुमन ^२ वि॰

१. उत्तम मनवाला । सहृदय । दयालु ।

२. मनोहर । सुंदर ।

सुमन वाप संज्ञा पुं॰ [सं॰ सुमन+चाप] कामदेव जिसका धनुष फूलों का माना गया है ।