सुमन्त्र

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सुमंत्र संज्ञा पुं॰ [सं॰ सुमन्त्र]

१. राजा दशरथ का मंत्री और सारथि ।

२. अंतरिक्ष के एक पुत्र का नाम ।

३. कल्कि का बड़ा भाई ।

४. आयव्यय का प्रबंध करनेवाला मंत्री । अर्थसचिव । विशेष—सुमंत्र का कर्तव्य यह बतलाया गया है कि वह राजा को सूचित करे कि इस वर्ष इतना द्रव्य संचित हुआ है, इतना व्यय हुआ, इतना शेष है, इतनी स्थावर संपत्ति है और इतनी जंगम संपत्ति है ।

५. अच्छी सलाह । उत्तम मंत्रण । अच्छा मंत्र (को॰) ।

६. बाभ्रव गौतम नाम के आचार्य (को॰) ।