सुर
पठन सेटिंग्स
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सुर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. देवता ।
२. सूर्य ।
३. पंडित । विद्वान ।
४. मुनि । ऋषि ।
५. पुराणनुसार एक प्राचीन नगर का नाम जो चंद्रप्रभा नदी के तट पर था ।
६. अग्नि का एक विशेष्ट रुप ।
७. देवविग्रह । देवप्रतिमा (को॰) ।
८. ३३ की संख्या (को॰) ।
सुर ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ स्वर] स्वर । ध्वनि । आवाज । विशेष दे॰ 'स्वर' । यौ॰— सुरतान । सुरटीप । क्रि॰ प्र॰—छेडना ।—देना ।—भरना ।—मिलाना । मुहा॰—सुर में सुर मिलाना = हाँ में हाँ मिलाना । चापलूसी करना । सुर चभरना = किसी गाने या बजानेवाले को सहारा देने के लिये उसके साथ कोई एक सुर अलापना या बाजे आदि से निकालना ।