सुरक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सुर] नाक पर का वह तिलक जो भाले की आकृति का होता है । उ॰— खौरि पनिच भृकुटी धनुष बधिकु समरु, तजि कानि । हनतु तरुन मृग तिलकसर सुरक भाल, भरि तानि । — बिहारी (शब्द॰) ।
सुरक ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ सुरकना] सुरकने की क्रिया या भाव ।