सुरता
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सुरता ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. सुर या देवता का भाव या कार्य ।
२. देवत्व ।
२. सुरसमुह । देवसमूह । देव जाति ।
३. संभोग का आनंद ।
४. पत्नी । स्त्री॰
५. एक अप्सरा का नाम ।
सुरता ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार की बाँस की नली जिसमें से दाना छोड़कर बोया जाता है ।
सुरता ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ स्मृति, हिं॰ सुरत]
१. चिंता । ध्यान ।
२. चेत । सुध । उ ।— छाँड़ि शासना बौध की अरहंत की ना मानि । सुरता छाँड़ि पिशाचता काहै को करि बानि । — (शब्द॰) ।
सुरता पु ^४ वि॰ ध्यान लगानेवाला । ध्यानी ।
सुरता † ^५ वि॰, संज्ञा पुं॰ [सं॰ श्रोता] दे॰ 'श्रोता' ।
सुरता ^६ वि॰ [हिं॰ सुरत] समझदार । होशियार । बुद्धिमान् । सयाना । चालाक ।