सुरथ

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सुरथ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक चंद्रवंशी राजा । विशेष— पुराणों के अनुसार ये स्वारोचिष मन्वतर में हुए थे और इन्होंने पहले पहल दुर्गा की आराधना की थी । दुर्गा के वर से ये सावर्णि के नाम से प्रसिद्ध हुए । दुर्गा सप्तशती में इनका विस्तृत वृतांत है ।

२. द्रुपद के एक पुत्र का नाम ।

३. जयद्रथ के एक पुत्र का नाम ।

४. सुदेव के एक पुत्र का नाम ।

५. जनमेजय के एक पुत्र का नाम ।

६. अधिरथ के एक पुत्र का नाम ।

७. कुंडक के एक पुत्र का नाम ।

८. रणक के एक पुत्र का नाम ।

९. चंपकपुरी के राजा हंसध्वज का पुत्र ।

१०. सुंदर रथ । अनूप रथ (को॰) ।

११. पुराणनुसार एक पर्वत का नाम ।

सुरथ ^२ सुंदर रथ से युक्त [को॰] ।

सुरथ ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सुरथम्] कुश द्वीप के अंदर्गत एक वर्ष ।