सामग्री पर जाएँ

सुरमई

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सुरमई ^१ वि॰ [फ़ा॰] सुरमे के रंग का । हलका नीला । सफेदी लिए नीला या काला ।

सुरमई ^२ संज्ञा पुं॰

१. एक प्रकार का रंग जो सुरमे के रंग से मिलता जुलता या हलका नीला होता है ।

२. इस रंग में रंगा हुआ एक प्रकार का कपड़ा जो प्राय: अस्तर आदि के काम में आता है ।

३. इस रंग का कबूतर ।

सुरमई ^३ संज्ञा स्त्री॰ एक प्रकार की चिड़िया जो बहुत काली होती हैं तथा जिसकी गरदन हरे रंग की और चमकदार होती है ।

सुरमई कलम संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰] सुरमा लगाने की सलाई । सुरमचू ।