सामग्री पर जाएँ

सुराष्ट्र

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सुराष्ट्र ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक प्राचीन देश का नाम जो भारत के पश्चिम में था । किसी के मत से यह सूरत और किसी के मत से काठियावाड़ है) ।

२. राजा दरशरथ के एक मंत्री का नाम ।

सुराष्ट्र ^२ वि॰ जिसका राज्य अच्छा हो ।