सुर्खी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सुर्खी संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰सुर्खी]

१. लाली । ललाई । अरूणता ।

२. लेख आदि का शीर्षक, जो प्राचीन हस्तलिखित पुस्तकों में प्रायः लाल स्याही से लिखा जाता था । लेख, समाचार आदि का शीर्षक ।

३. रक्त । लहू । खून ।

४. दे॰'सुरखी' ।

सुर्खी मायल वि॰ [फा़॰] लालिमायुक्त । ललौहाँ । उ॰—ओंठ पतले तथा गुलाबी रंग में रँगे मालूम होते थे गाल भरे तथा सुर्खी मायल थे ।—कंठ॰, पृ॰५० ।